रायपुर/Chhattisgarh News। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर सियासी घमासान तेज हो गया है। बीते दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम, प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप और सांसद महेश कश्यप ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पर ईसाई धर्म अपनाने का आरोप लगाया था। अब इस पर पलटवार करते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कानूनी मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने तीनों नेताओं को मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है।
मीडिया से बातचीत करते हुए दीपक बैज ने कहा कि नोटिस भेजने से पहले मैंने उन्हें चुनौती दी थी, कि वे अपने आरोप साबित करें। जब वे अपने ही आरोपों को सही ठहराने में असफल रहे। तब मुझे यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि अरविंद नेताम, केदार कश्यप और महेश कश्यप को अपने भ्रामक और झूठे आरोपों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें