नवागढ़ नगर पंचायत के वार्ड 14 में पार्षद के लिए 8 अप्रैल को होगा मतदान.......

रायपुर/CHHATTISGARHNEWS। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद पद के लिए 8 अप्रैल को मतदान होगा और 11 अप्रैल को मतगणना होगी| आपको  बता दें कि वार्ड 14 के लिए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के नामनिर्देशित अभ्यर्थी की मृत्यु 8 फरवरी 2025 को हो गई थी| जिसके कारण छत्तीसगढ़ नगर पालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम 38 के प्रावधान अनुसार उक्त वार्ड के पार्षद पद का निर्वाचन रिटर्निंग आफिसर ने प्रत्यादिष्ट कर दिया था| 


छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने नवागढ़ नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 पार्षद पद के निर्वाचन के लिए समय अनुसूची जारी कर दी गई है| जारी अनुसूची के अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन एवं मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन आज सुबह 10.30 बजे किया गया| नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए 19 मार्च से दिनांक 26 मार्च तक की तिथि निर्धारित की गई है| नाम निर्देशन पत्र सुबह 10:30 बजे से अपरान्ह 3ः00 बजे तक प्राप्त किया जाएगा| 


नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा रिटर्निंग आफिसर द्वारा 27 मार्च 2025 को सुबह 10.30 बजे से की जाएगी| अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 29 मार्च 2025 को दोपहर 3ः00 बजे तक निर्धारित की गई है| निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना, प्रकाशन करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन (रिटर्निंग आफिसर द्वारा) 29 मार्च 2025 को अभ्यर्थिता वापसी के बाद की जाएगी| मतदान 8 अप्रैल को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा और मतगणना व निर्वाचन परिणामों की घोषणा के लिए 11 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है|  मतगणना सबेरे 9 बजे से प्रारंभ की जाएगी| 

 

टिप्पणियाँ