रायपुर/Chhattisgarh News| चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को चेपॉक में खेले गए आईपीएल के तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया। मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए। चेन्नई ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। चेन्नई की ओर से रचिन रविंद्र ने सर्वाधिक 65 रन बनाए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 53 रन बनाकर आउट हुए। मुंबई के लिए चेन्नई के युवा गेंदबाज विग्नेश ने अपने करियर के पहले IPL मैच में तीन विकेट झटके। सबसे खास बात यह है, कि मुंबई की टीम पिछले 13 सीजन में अपना पहला मुकाबला नहीं जीत सकी है।
156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा। राहुल त्रिपाठी दो रन बनाकर चलते बने। ऋतुराज गायकवाड़ 26 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हुए। शिवम दूबे नौ रन बनाकर आउट हुए। दीपक हुड्डा तीन रन ही बना सके। सैम करन चार रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा ने 18 गेंद में 17 रन बनाकर रन आउट हुए। रचिन रविंद्र 45 गेंद में 65 रन बनाकर नाबाद लौटे। एमएस धोनी ने दो गेंद खेली।
मुंबई इंडियंस की बात करे तो पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए। मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही। टीम को पहले ही ओवर में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के रूप में झटका लगा। रोहित बिना खाता खोले आउट हुए। रेयान रिकल्टन 7 गेंद में 13 रन ही बना सके। विल जैक्स 11 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव 26 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए। रॉबिन मिन्ज ने तीन और तिलक वर्मा 31 रन बनाकर आउट हुए। नमन 17 रन ही बना सके। सैंटनर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बोल्ट एक बना सके। दीपक चाहर 15 गेंद में 28 रन बनाकर नाबाद लौटे। चेन्नई की ओर से नूर अहमद ने चार और खलील अहमद ने तीन विकेट लिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें